Sahitya Sangam
  • Home
    • Venue Kew Library
  • Hindi Pushp 2017 onwards
  • Hindi Pushp before 2017
    • 2016 Hindi Pushp
    • 2015 Hindi Pushp
    • 2014 Hindi Pushp
    • 2013 Hindi Pushp
    • 2012 Hindi Pushp
    • 2011 Hindi Pushp
    • 2010 Hindi Pushp
    • 2009 Hindi Pushp
  • 2016 Sahitya Sandhya
    • 16 July 2016
    • 19 March 2016
  • 2015 Sahitya Sandhya
    • 19 Sept 2015
    • 15 Aug 2015
    • 18 July 2015
    • 30 May 2015
    • 21 March 2015
    • 31 Jan 2015
  • 2014 Sahitya Sandhya
    • 14 Sep 2014 Hindi Diwas at CGO
    • 19 July 2014
    • 24 May 2014 Dr. Chopra
    • 22 March 2014
    • 18 Jan 2014
  • 2013 Sahitya Sandhya
    • 1 Dec 2013
    • 21 Sept 2013
    • 20 July 2013
    • 25 May 2013
    • 16 March 2013
  • 2012 Sahitya Sandhya
    • 24 Nov 2012
    • 15 Sept 2012
    • 20 May 2012 >
      • Hindi Article
      • English Article
    • 10 March 2012
    • 21 Jan 2012
  • 2009 Sahitya Sandhya
    • 2009 Hindi Diwas >
      • Hindi Diwas Program
      • Hindi Diwas Photos1
      • Hindi Diwas Photos2
    • 2009 Holi Ka Hangama >
      • HoliKaHangama Photos1
      • Holi Ka Hangama PDF
  • 2010 Sahitya Sandhya
    • 2010 Jan
    • 2010 March
    • 2010 April
    • 4-6 Nov 2010 >
      • Photos 4-6 Nov 2010
  • 2011 Sahitya Sandhya
    • 21 May 2011
    • 3 Sept 2011
  • Dance
  • Drama-Natak
  • Short Stories
  • Poems-Kavita
    • Arvind Gaindhar
    • Manmohan Saxena
    • Mahesh Janib
    • Nalin Sharda
    • Rekha Rajvanshi
    • Subhash Sharma
    • Hasya Kavita
  • ILASA
    • ILASA NEWS

अरविन्द गैन्धर 

घास


शर्मा जी को उनके फॅमिली डॉक्टर ने बताया था
और उनकी समझ में भी आया था
कि सुबह सुबह सैर करना स्वास्थ के लिए अच्छा रहता है 
शारीर के साथ साथ मन भी अच्छा रहता है
इसीलिए शर्मा जी रोज सुबह जल्दी उठ जाते हैं
गेराज से कार निकालते हैं और सैर को निकल जाते हैं

एक दिन सैर करते हुए शर्मा जी ने देखा
और देख कर खिच गई उनके मस्तिष्क पर आश्चर्य की रेखा
एक आदमी बगीचे में बैठा हाथ से घास तोड़ रहा था
घास तोड़ के हाथ को मुंह की तरफ मोड़ रहा था
अच्छी तरह से चबा के घास को खाता था
खत्म हो जाती थी तो और तोड़ता था और खाता था

शर्मा जी हेरान थे 
बहुत परेशां थे
ये आदमी घास क्यों खाता है
क्या घास खाना और अच्छे स्वास्थ में कुछ नाता है
सुना था घास खाने से आंखे अच्छी हो जाती हैं
शायद इसीलिए गायं भेंस चश्मा नहीं लगाती हैं

फिर भी रहा न गया उसे बुलाया
बड़े प्यार से अपने पास बैठाया 
पूछा तुम दिखने में एक स्वस्थ और अच्छे इंसान नजर आते हो
ये तो बताओ घास क्यों खाते हो
मेरी तुमसे विनम्र प्रार्थना आज है
कहो क्या घास खाना ही तुम्हारी अच्छी सेहत का राज है 

आदमी मुस्कुराया 
और उसने बताया
मेरे ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है
घास खाना मेरा शोक नहीं लाचारी है
हाँ मैं एक पढ़ा लिखा और स्वस्थ इंसान हूँ
रिशेशन के कारण नोकरी चली गई थोडा परेशान हूँ
जो कुछ बचा है उसे देकर कर्जों की किश्त चुकाता हूँ
खाने के लिए पैसे नहीं हैं इसलिए घास तोड़ता हूँ और खाता हूँ
शर्मा जी बोले ऐसे लोगो की मदद करना मैं अपना फ़र्ज़ समझता हूँ
तुम मेरे साथ चलो देखो मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ
आदमी बोला धन्यवाद, आपकी कृपा अपार है
मगर मैं अकेला नहीं हूँ दो बच्चे, बीबी पूरा परिवार है
शर्मा जी बोले मेरे होते बेकार परेशां ना हो जाओ
मैं हूँ न उन्हें भी साथ ले आओ

(वह आदमी शर्मा जी को धन्यवाद देकर परिवार सहित उनकी
कार में बैठ जाता है और उनसे कहता है)
क्या इस संसार मैं अब भी ऐसे नेक इंसान होते हैं
जो दूसरो की ख़ुशी मैं हँसते और गम में रोते हैं
आपने ने मुझे घास खाते देखा आप से रहा न गया
मेरी दुःख भरी दास्ताँ सुनी आप से सहा न गया
आप मेरी मदद के लिए अपने घर ले जा रहे हैं
वाकई नेक काम करने जा रहें हैं

आप वाकई में महान हैं
देश की वास्तविक शान हैं
एक बहुत नेक दिल इंसान हैं
और सच कहूँ मेरे लिए तो भगवान हैं

शर्मा जी बोले ना मैं भगवान हूँ
न ही महान हूँ
मैं तो बहुत ही साधारण इंसान हूँ 
आप को घर ले जा रहा हूँ इसमें मेरा भी फ़ायदा है
छे महीने बाद विदेश से वापस आया हूँ घास बढ गई कुछ जायदा है
आप सबको भरपेट खाने को मिल जाएगी 
और मुफ्त में मेरे लान की घास कट जाएगी


अरविन्द गैन्धर
Powered by Create your own unique website with customizable templates.